"भाषा कुछ भी समझने की कुंजी है "

महाविद्यालय के स्थापना वर्ष में ही हिन्दी विभाग की भी नींव रखी गई। 1 व्याख्याता और 10 छात्राओं के साथ प्रारंभ हुए इस विभाग में आज 2 व्याख्याताएं और लगभग 300 छात्राएं  अध्ययन कर रही है। विभाग द्वारा वर्षपर्यंत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, यथा- वाद- विवादकविता पाठ, स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता इत्यादि विभिन्न साहित्यिक संगोष्ठी में छात्राओं की सक्रिय भूमिका रहती है। यहाँ प्रतिवर्ष स्नातक हुए विद्यार्थी अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं।

हिन्दी विषय में रोजगार के अवसर ----

हमारी राष्ट्रीय भाषा की अत्यधिक लोकप्रियता और बढ़ते अंतरराष्ट्रीय महत्व के साथ-साथ, हिंदी भाषा के क्षेत्र मे रोजगार के अवसरों में भी जबरदस्त प्रगति हुई है। केंद्र सरकार , राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में हिंदी भाषा में काम करना अनिवार्य है।  अतः केंद्र/राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों और इकाइयों में हिंदी अधिकारी, हिंदी अनुवादकहिंदी सहायकप्रबंधक (राजभाषा) जैसे विभिन्न पदों की भरमार है।  निजी टी वी और रेडियो चैनलो की शुरुआत और स्थापित पत्रिकाओं समाचार पत्रों के हिंदी रूपांतर आने से रोजगार के अवसरों में कई गुणा वृद्धि हुई है। हिंदी मीडिया के क्षेत्र में संपादकोंसंवाददाताओ ,रिपोर्टरोंन्यूजरीडर्स  , उप संपादकोंप्रूफ रीडररेडियो जाॅकी,एंकर्स आदि की बहुत आवश्यकता है शिक्षण जगत में विभिन्न स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षक  प्रोफेसर के रूप में अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं।

Sr. No. Photo Name of Employee Education Qualification Resume
1 Dr. Anita Sharma M.A., M. Phil., Ph.D., LLB click here to view

Copyright © S.S. Jain Subodh Girls P.G. College, Sanganer. All Right Reserved.